अमरावती

1 अप्रैल के बाद जन्मी बच्चियों को मिलेगा 1 लाख रुपए का लाभ

बेटियों के सक्षमीकरण हेतु चलाई जा रही योजना

* पीले व केसरी राशन कार्ड धारक होंगे लाभार्थी

अमरावती /दि.22– कन्या जन्मदर बढे व कन्या मृत्युदर कम हो इसके साथ ही लडकियों की पढाई-लिखाई को प्रोत्साहन मिले, इस उद्देश्य को सामने रखते हुए राज्य सरकार द्वारा लेक लाडकी योजना चलाई जा रही है और इस योजना के जरिए पीले व केसरी राशनन कार्ड धारक गरीब परिवारों की बेटियों को चरणबद्ध तरीके से 1 लाख रुपए का लाभ मिलेगा.

राज्य में इस योजना पर 1 अप्रैल से अमल करना शुरु किया गया. जिसे जिला परिषद के महिला व बालविकास विभाग द्वारा अमल में लाया जा रहा है. इस योजना में लाभ की रकम सरकार द्वारा सीधे डीबीटी के जरिए लाभार्थियों को दी जाएगी. ऐसे में जिप के महिला व बाल कल्याण विभाग द्वारा सभी लाभार्थियों से इस योजना का लाभ लेने का आवाहन किया गया है.

* क्या है योजना?
– इस योजना के अंतर्गत गरीब व आर्थिक रुप से पिछडे परिवारों की बच्चियों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
– बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढाई लिखाई तक पूरा खर्च सरकार द्वारा 5 किश्तों में उठाया जाएगा और संबंधित परिवार को यह राशि डीबीटी के जरिए सीधे हस्तांतरीत की जाएगी.

* कौन से दस्तावेज जरुरी?
लाभार्थी का जन्म प्रमाणपत्र व आधार कार्ड तथा अभिभावक का आधार कार्ड, आय प्रमाणपत्र व बैंक पासबुक की छायांकित प्रतिलिपी.

* वार्षिक आय 1 लाख की शर्त
इस योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थी के परिवार का महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना आवश्यक है. साथ ही लाभार्थी परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.

* किसके लिए लागू होगी योजना?
1 अप्रैल 2023 के बाद जिन्हें एक बेटा व एक बेटी है, उन्हें यह योजना लागू होगी. इसके साथ ही जिन दमपतियों को एक अथवा दोनों बेटियां है, ऐसे परिवार भी इस योजना के लिए पात्र रहेंगे.

* किस तरह से मिलेंगे 1 लाख 1 हजार रुपए?
पीले व केसरी राशनधारक परिवार में बेटी के जन्म पश्चात 5 हजार रुपए का आर्थिक लाभ दिया जाएगा. जिसके बाद बच्ची के कक्षा पहली में प्रवेशित होने पर 6 हजार रुपए, कक्षा 6 वीं में प्रवेशित होने पर 7 हजार रुपए, कक्षा 11 वीं में प्रवेशित होने पर 8 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा. साथ ही साथ ही लाभार्थी बच्ची के 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही उसे 75 हजार रुपए की नगद राशि प्रदान की जाएगी.

* लाभ के लिए कहां करें संपर्क?
लेक लाडकी योजना में लाभार्थी की पात्रता पडताल करने की जिम्मेदारी ग्रामीण क्षेत्र में अंगणवाडी सेविका व संबंधित पर्यवेक्षिका तथा शहरी क्षेत्र में मुख्य सेविका पर सौंपी गई है. लाभार्थियों की जानकारी ऑनलाइन दर्ज करना होगा.

* सरकार द्वारा कन्या जन्मदर बढाने और बेटियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से लेक लाडकी योजना शुरु की गई है. जिले में कई लोग इस योजना का लाभ ले रहे है तथा अधिक से अधिक लोगों तक इस योजना की जानकारी पहुंचाने हेतु महिला व बालकल्याण द्वारा जनजागृति भी की जा रही है.
– डॉ. कैलास घोडके,
महिला व बालकल्याण विभाग प्रमुख,
अमरावती जिला परिषद

Back to top button