अमरावती

बियानी महाविद्यालय में बालिका दिवस मनाया

अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – स्थानीय ब्रजलाल बियानी विज्ञान महाविद्यालय में हाल ही मे समान संधी विभाग, शारीरिक शिक्षा विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में बालिका दिन तथा शारीरिक दिन मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिपक धोटे ने की. इस अवसर पर शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय अमरावती प्राचार्य डॉ. अंजली ठाकरे प्रमुखता से मौजूद थी. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. अंजली ठाकरे ने कहा कि देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी को प्रधानमंत्री पद का ग्रहण किया था. इसीलिए 24 जनवरी को बालिका दिन प्रतिवर्ष मनाया जाता है. आज अमरावती की महिला सीपी डॉ. आरती सिंह , सांसद नवनीत राणा, विधायक सुलभा खोडके ने समाज में अपनी एक पहचान बनाई है. महिलाओं और छात्राओं ने प्रेरणा लेनी चाहिए. शारीरिक क्षमताए बढाने के लिए रोजाना साईक्लींग, जॉगिंग, प्राणायम, व्यायाम, सूर्यनमस्कार आदि की आदत लगानी चाहिए. इस समय नेहरू युवा केन्द्र के जिला प्रमुख स्नेहल बासोदकर ने कहा कि लडकियों के लिए युथ क्लब बनाना चाहिए. जिसके जरिए बेटी बचाओं ,बेटी पढाओं, भ्रूण हत्या रोकने, महिला अत्याचार रोकने का कार्य करना चाहिए. इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र द्बारा तीन छात्राओं का सत्कार किया गया. जिनमें ईशानी शर्मा, काजल गुप्ता, आंचल गुल्हाने का समावेश रहा. संचालन डॉ.प्राची अग्रवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन डॉ.सुरूची कडू ने किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के सांख्यिकी विभाग प्रमुख डॉ.टी. देशमुख, वाणिज्य और व्यवस्थापन विभाग प्रमुख डॉ. नीतार होनराव, शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख. डॉ.डी.टी. देशमुख, वाणिज्य और व्यवस्थापन विभाग प्रमुख डॉ. नीता होनराव, शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख डा. विपीन वैद्य, प्राणीशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ.श्यामला कटके, प्रा. हर्षल परलीकर तथा डॉ. गिरीश डागा उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button