खिराडा शिवार में युवक की सडीगली लाश मिली

अमरावती/दि.5 – जिले के अंजनगांव सुर्जी तहसील के खिराडा शिवार में शनिवार को सुबह किरण गिर्‍हे की खेत में पेड को फांशी लगाई हुई सडीगली स्थिति में लाश पायी गई.
दिपक किसनराव बुकेकार (31) यह मृतक का नाम है. 19 मार्च से वह घर से गायब था. खिराडा स्थित किरण गिर्‍हे के खेत में शनिवार की सुबह मजदूर काम करते समय उन्हें दुर्गंध आयी. उन्होंने पता लगाया तब खेत के निम के पेड को फांसी लगाई स्थिति में सडीगली लाश पायी गई. पुलिस पटेल वैभव अढाउ ने यह जानकारी पुलिस को दी. गांव के दीपक बुकेकार यह 19 मार्च से लापता रहने से उसके भाई को पहचान करवाने के लिए बुलाया गया. पैर को 6 उंगली व कपडों पर से पहचान हुई. दिपक यह 19 मार्च की रात 2-3 बजे के दौरान घर से चला गया था. इस तरह की शिकायत उसकी पत्नी ने अंजनगांव पुलिस थाने में दर्ज की. तभी से उसका पता नहीं चला था. दिपक यह गांव में सलुन का व्यवसाय करता है. उसके पश्चात पत्नी, 4 वर्षीय बेटी है.

Back to top button