अमरावती

कॉलेज मेें युवती का हाथ पकडा

अमरावती/दि.22 – समीपस्थ बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कॉलेज में एक युवक ने एक युवती का हाथ पकडकर उसके साथ छेडछाड की. युवती की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने अंकित गोसावी नामक युवक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक इस युवती की अंकित गोसावी के साथ हव्याप्रमं में जान-पहचान हुई थी. पश्चात उन दोनों के बीच 3 से 4 बार बातचीत हुई थी. इस दौरान अंकित ने उक्त युवती के मोबाइल नंबर प्राप्त किया और वह उसे लगातार फोन करते हुए सताया करता था. यह बात युवती ने अपने परिजनों को भी बताई. जिसके चलते युवती के परिजनों ने अंकित के घर जाकर उसे व उसके माता-पिता को इस बारे में समझाया. लेकिन इसके बाद 20 मई को अंकित उक्त युवती के कॉलेज में गया और उसका हाथ पकडकर उसे खिंचते हुए कॉलेज से बाहर लेकर गया. यह जानकारी अन्य विद्यार्थियों ने कॉलेज के प्राध्यापकों को दी. जिनके मौके पर पहुंचते ही अंकित वहां से भाग निकला. पश्चात पीडित युवती ने इस घटना को लेकर बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर मामला दर्ज करते हुए बडनेरा पुलिस ने जांच शुरु की.

Back to top button