अमरावती/दि.25 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 19 वर्षीय महाविद्यालय छात्रा को आत्महत्या करने की धमकी देकर डराने-धमकाने और उसे अपनी पत्नी बताते हुए उसके फोटो सोशल मीडिया साईट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है. इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने महेंद्र कालोनी परिसर मे ंरहने वाले प्रतिक बाबुराव खंडारे (24) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.
इस मामले को लेकर पीडित युवती द्बारा गाडगे नगर थाने में दी गई शिकायत में बताया गया कि, वह शहर के एक नामांकित महाविद्यालय में स्नातक द्बितीय वर्ष की छात्रा है और वर्ष 2020 में उसकी अपने घर से थोडी ही दूर पर रहने वाले प्रतिक खंडारे के साथ जान पहचान हुई थी. चूंकि दोनों परिवारों में आपसी परिचय था. इस वजह से उन दोनों के बीच बातचीत हुआ करती थी और दोस्त होने के नाते उसने प्रतिक के साथ मोबाइल में कुछ फोटो भी खिंचवाए थे, लेकिन कुछ दिन बाद प्रतिक ने उसके समक्ष अपने साथ शादी करने की बात कहनी शुरु कर दी. जिसके चलते उसने प्रतिक के साथ बातचीत करनी बंद कर दी, तो प्रतिक ने उसका बाहर से निकलते समय पीछा करना और रास्ता रोकना शुरु कर दिया. साथ ही विगत 22 मार्च को जब वह ट्यूशन से वापिस आ रही थी, तब प्रतिक ने उसे बीच रास्ते में रुकाकर उसका हाथ पकडा और अपने साथ विवाह नहीं करने पर उसे जान से मारकर खुद आत्महत्या कर लेने की धमकी दी. जिसके बाद 24 मार्च को प्रतिक ने उसके मोबाइल पर वाइस मैसेज व कुछ वीडियो डालकर कहा कि, वह आत्महत्या करने जा रहा है. इसी समय उसके मैसेरे भाई ने उसे व उसके परिवार को बताया कि, प्रतिक खंडारे ने इंस्टाग्राम पर उसका फोटो डाला है और उसे अपनी पत्नी बताते हुए आय लव यू का संदेश लिखा है. उक्त पोस्ट का स्क्रीन शॉट देखते हुए पीडिता ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी और चूंकि इस पोस्ट से उसकी समाज में बदनामी हो रही है. अत: मामले की शिकायत गाडगे नगर पुलिस में दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद गाडगे नगर पुलिस ने भादवी की धारा 354, 354 (अ), 354 (ड), 506 (2) व 500 तथा पोक्सो अधिनियम की धारा 12 के तहत अपराध दर्ज किया है.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटिल, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले, पुलिस निरीक्षक लोंढे, पुलिस उपनिरीक्षक पंकज ढोके व रेश्मा कदम ने पीडिता से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली और मामले की जांच करनी शुरु की गई.