अमरावतीमहाराष्ट्र

अपराध दर्ज होने पर युवती का दुबारा विनयभंग

युवती का कॉलेज आना-जाना हुआ मुश्किल

अमरावती/दि.23 – कॉलेज जाने वाली एक युवती ने कुछ दिन पहले 45 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ चांदूर रेल्वे पुलिस थाने में विनयभंग की शिकायत दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज किया था. परंतु राजेश भास्कर शिवणकर (पलसखेड) नामक आरोपी ने अपने खिलाफ शिकायत देने वाली युवती का दोबारा पीछा करते हुए उसे बीच रास्ते में रुकवाया और उसका विनयभंग किया.
शिकायतकर्ता युवती चांदूर रेल्वे पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहती है और अपनी दुपहिया से कॉलेज आना-जाना करती है. राजेश शिवणकर ने विगत कुछ दिनों से उसका पीछा करना शुरु किया है और वह आते-जाते उसके साथ छेडखानी किया करता है. जिसकी तकलीफ बढने पर उक्त युवती ने उसके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दी थी. जिसके चलते पुलिस ने राजेश शिवणकर के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया था. परंतु 20 जनवरी को जमानत पर छुटकर बाहर आते ही राजेश ने एक बार फिर उक्त युवती को बीच रास्ते में रुकवाया और उससे अश्लिल बातचीत करते हुए उसका विनयभंग किया. जिससे अब उक्त युवती का घर से निकलना और कॉलेज आना-जाना भी मुश्किल हो गया है. इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस एक बार फिर मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button