अमरावती

छात्राओं ने जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को दी भेंट

बैंक व्यवस्थापक ने विविध कृषि योजना संबंध में छात्राओं से की चर्चा की

अमरावती/ दि. ५-ग्रामीण कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के सातवे सत्र की छात्राओं ने जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक को भेंट दी. कर्ज का प्रस्ताव कैसे करे. इस प्रात्याक्षिक के लिए छात्रा ने बैंक के व्यवस्थापक अभय वर्मा का मार्गदर्शन लिया तथा किसानों के लिए चलाई जानेवाली विविध कृषि योजना संबंध में चर्चा की.
बैंक व्यवसाय का प्रतिनिधित्व करती व जिले की प्राथमिक सहकारी संस्था को कर्ज आपूर्ति करने के लिए निधि इकट्ठा करती है यह प्रात्यक्षिक दौरान बैंक ने नये सिरे से शुरू कि जानेवाली कर्ज योजना जैसे मध्यम मुदती, खेती कर्ज, ट्यूबवेल, बोअरवेल कर्ज योजना, ग्रामीण गोदाम, किसान गृह कर्ज, ऐसी विविध कर्ज योजना संबंध में चर्चा की.
यह प्रात्यक्षिक श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॅा. एन.जे. चिखले, कार्यक्रम समन्वयक प्रा. आर. के.पाटिल, अर्थशास्त्र सहयोगी, प्रा. डॉ. सुनील इंगले, कार्यक्रम अधिकारी प्रा. अभय देशमुख के मार्गदर्शन में किया तथा महाविद्यालय की छात्रा दुर्गा भोपले, दिपाली डमके, साक्षी गोंडाणे, प्रतीक्षा मांडेकर, पल्लवी राउंदले, तेजल फेरकुंडे आदि छात्राओं ने प्रत्याक्षिक का आयोजन किया.

Related Articles

Back to top button