अमरावतीमहाराष्ट्र

आनंद मेले में छात्राओं ने दिखाया पाक कला का हुनर

उर्दु एज्युकेशन असोसिएशन अमरावती द्वारा संचालित

अमरावती/दि.02– स्थानीय चांदनी चौक स्थित उर्दु एज्युकेशन असोसिएशन अमरावती द्वारा संचालित असोसिएशन उर्दु गर्ल्स हाईस्कूल चांदनी चौक अमरावती में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष शैक्षणिक सत्र 2023 – 24 में स्कूल की 1700 छात्राओं के लिए शिक्षकों के सहयोग से भव्य आनंद मेले का आयोजन किया गया. भव्य आनंद मेले का रंगारंग उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष आसिफ हुसैन के करकमलो द्वारा और संस्था सचिव अंजुम परविन की प्रमुख उपस्थिती में संपन्न हुआ.

आनंद मेले में कक्षा पांचवी से दसवी की छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर एक से बढ़कर – एक घरेलू स्वादिष्ट व्यंजन बनवाकर सुंदर स्टाल सजा कर भव्य आनंद मेले में अपने पिछड़े वर्ग सहपाठियों के लिए अल्प दामों बेचकर मिसाल कायम की. साथ ही स्टाल की सजावट, स्वच्छता, शेफ की पोषाक, कचरा – पेटी, शुद्ध पेयजल, बैनर, रेट-बोर्ड आदि का सराहनीय प्रयास रहा. स्कूल के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने छात्राओं को इस कार्य हेतु भरपूर सहयोग तथा मार्गदर्शन दिया. आनंद मेले के सभी स्टाल पर संस्था पदाधिकारियों ने पहुंचकर व्यंजनों का नियोजित दामों में खरीदकर लुफ्त उठाया और व्यंजनों की सराहना की. इस अवसर पर मुख्याध्यापक कमर जमील, सहायक मुख्याध्यापक डॉ. इशरत जबीन, सुपरवाइजर मो. सलीम शहज़ाद और अनिस खान पठान बतौर उपस्थित थे. आनंद मेले को सफल बनाने में सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का अमूल्य योगदान एवं सहयोग रहा.

Related Articles

Back to top button