
अमरावती/ दि. 18– आयसीएआई बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में फिर से एक बार लडकियों ने बाजी मारी है. इस परीक्षा में 99.98 फीसदी लडकियां वहीं 99.97 फीसदी लडके उत्तीर्ण हुए है. पुणे के सेंट मेरीज स्कूल की छात्रा हरगुण कौर माथरू ने देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उसे 99.80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. वहीं मुंबई के जूहू स्थित जमुनाबाई नरसी स्कूल की अमोलिका मुखर्जी ने 99. 60 अंक अर्जित कर देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया. पहले तीन स्थानों पर 39 विद्यार्थियों का समावेश रहा है.
संपूर्ण देशभर में आयसीएआई बोर्ड का परीक्षा परिणाम 99.97 फीसदी रहा. वहीं महाराष्ट्र राज्य का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है. रविवार को घोषित आयसीएआई बोर्ड के 10 वीं के परीक्षा परिणामों में पुणे की हरगुन कौर माथरू, कानपुर की अनिका गुप्ता, लखनउ की कनिष्क, बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाटी इन चारों विद्यार्थियों ने 99.80 फीसदी अंक हासिल किए. संपूर्ण देशभर से इस साल परीक्षा में 2 लाख 31 हजार 63 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था. जिसमें महाराष्ट्र से 26 हजार 83 विद्यार्थियों का समावेश था. इनमें से 1 लाख 25 हजार 678 लडके व 1 लाख 5 हजार 385 लडकियां उत्तीर्ण हुई.
यह परीक्षा विविध 61 विविध विषयों के साथ ली गई. जिसमें 20 भारतीय तथा 9 विदेशी भाषाओं का समावेश रहा. कुल विद्यार्थियों में से 43 लडके व 16 लडकिया फेल हुई है. विदेशों से इस साल 601 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें 598 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. तीन विद्यार्थी परीक्षा में सफलता नहीं प्राप्त कर पाए. इस साल 692 अध्ययन अक्षम छात्रों में से 78 ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए. इसके साथ ही 22 नेत्रहीन छात्रों में से 7 ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए. आयसीएआई बोर्ड की परीक्षा दो सत्रों में ली गई थी. पहली परीक्षा नवंबर व दिसंबर तथा दूसरी परीक्षा अप्रैल व मई माह में ली गई थी. दोनों ही परीक्षाओं का परिणाम रविवार को घोषित किया गया.