
* कुष्ठ रोग निवारणार्थ उठाई मांग
अमरावती/ दि. 19-शहर की विधायक सुलभा खोडके ने अमरावती की कुष्ठ रोग निर्मूलन हेतु दशकों से कार्यरत तपोवन संस्था को 10 करोड रूपए अनुदान देने की मांग आज विधानसभा में तारांकित मुद्दे उपस्थित करते हुए की. उन्होेंने सदन को बताया कि तपोवन यह दादीसाहब पटवर्धन की कर्मभूमि हैं. वहां कुष्ठरोग निर्मूलन, पुनर्वास, देखभाल, उपचार होता है. इसके लिए संस्था को तत्काल अनुदान की आवश्यकता है. उन्होंने सदन को याद दिलाया कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री फडणवीस ने वरोरा के बाबा आमटे के आनंदवन को 10 करोड के अनुदान की घोेषणा की थी. ऐसे ही अनुदान की आज तपोवन को भी जरूरत होने की ओर सुलभा खोडके ने सदन का ध्यान आकृष्ट किया.
उन्होंने सदन को बताया कि कुष्ठ रोग निवारण का कार्य 1955- 56 में शुुरू किया गया था. आज भी काफी कुष्ठ रोगी पाए जाते हैं. उनका उपचार और देखभाल का काम तपोवन जैसी संस्थाएं करती है. इसके लिए सरकार द्बारा दिया जाता प्रति रूग्ण अनुदान को विधायक खोडके ने अत्यल्प निरूपित किया. उन्होंने कहा कि गत 12 वर्षो से अनुदान राशि नहीं बढाए जाने से संस्थाएं दिक्कत में आ गई है.
परिवार कल्याण व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रकाश आबिटकर ने उत्तर में कहा कि ऐसी संस्थाओं को शासन प्रोत्साहित करती आई है. सत्र उपरांत इस बारे में संस्थाओं की बैठक लेकर खामियां और सुझावों पर अवश्य काम किया जायेेगा.