अतिवृष्टि का किसानों को 100% अनुदान दें
भारतीय जनता पार्टी मोर्शी ग्रामीण व शहर द्वारा तहसील कार्यालय पर धड़क
मोर्शी दि.19– इस वर्ष हुई अतिवृष्टि का किसानों को 100 प्रतिशत अनुदान प्राप्त हो, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी मोर्शी तहसील ग्रामीण व शहर द्वारा मोर्शी के तहसील कार्यालय में पहुंचे.
उनका कहना है कि किसानों को अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का 100 प्रतिशत अनुदान दिया जाये, वहीं जिन तलाठियों ने 70 प्रतिशत व 80 प्रतिशत अनुदान दिया, उन पर कार्रवाई कर शेष अनुदान शासन द्वारा मंजूर कर किसानों को 100 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का आश्वासन तहसीलदार द्वारा लिखित स्वरुप में लिया गया.
इस समय भाजपा मोर्शी तहसील अध्यक्ष प्रवीण राऊत, मोर्शी के शहराध्यक्ष सुनील ढोले,निलेश शिरभाते, पूर्व शहराध्यक्ष रवि मेटकर, यादवराव चोपडे, रुपेश ढोले, प्रशांत राऊत, निलेश खोडस्कर, सागर माहुरे, अंकुश धावडे, कैलाश कनेर, शरद कटोलकर, गजानन मदापुरे, दत्ता गेडाम, सचिन गोमकाले, श्रीकांत मांडवे, नितीन राऊत, सुशील धोटे, नीलेश कराले, सचिन राजगुरे, नितीन विघे व अन्य कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित थे.