अमरावतीमुख्य समाचार

किसान को राशन के 1000 रुपए दें

सुलभाताई की विधानसभा में मांग

अमरावती/दि.16- सुलभाताई खोडके ने अमरावती संभाग के केसरी कार्ड धारक किसानों को राशन की जगह 150 रुपए प्रति माह प्रति व्यक्ति देने के मसले पर इसे बढाकर 500 से 1000 रुपए करने की मांग की. वे आपूर्ति मंत्री रविंद्र चव्हाण के उत्तर से नाराज थी. विधायक खोडके व्दारा सदन में उपस्थित मुद्दे पर आपूर्ति मंत्री चव्हाण ने उत्तर दिया कि, पुरानी दर के अनुसार 22रुपए किलो गेहूं, 23 रुपए किलो चावल और मौजूदा दर 25 रुपए 88 पैसे को ध्यान में रखकर 150 रुपए देने का निर्णय किया गया है.
सुलभाताई ने राशन की बजाए पैसे देने की नीति का ही विरोध किया. उन्होंने कहा कि, यह निर्णय गलत है. बढती महंगाई में 150 रुपए मे किसान का पेट कैसे भरेगा. इसलिए प्रति व्यक्ति 500 से 1000 रुपए दिए जाने की मांग उन्होंने उपस्थित की. सुलभाताई ने इस बारे में विविध प्रश्न पूछे जिनका उत्तर मंत्री महोदय ने दिया. उससे अमरावती की विधायक खुश नजर नहीं आई.

Related Articles

Back to top button