अमरावती

आरटीई के 1800 करोड दें

आम आदमी पार्टी की मांग

अमरावती/दि.28 आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को शिक्षाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर गत 4 वर्षों से बकाया शिक्षा का अधिकार अर्थात आरटीई के 1800 करोड विभिन्न शालाओं, संस्थाओं को अदा करने की मांग की. उनका कहना रहा कि, एक तरफ सरकार शिक्षा का स्तर उठाने का दावा कर रही है. दूसरी तरफ गरीब, वंचित घरों के बच्चों के अच्छी शालाओं में प्रवेश का मार्ग उक्त भुगतान प्रलंबित होने से नहीं हो पा रहा है.
आंदोलन में अमर पेठे, पंकज कावरे, राजू तायडे, महेश देशमुख, गोपाल तराले, प्रवीण बारंगे, रितेश तिवारी, भाग्यश्री उमकराव, नागेश लोणारे, नवीन शेख, रेखा हजारे, भारती जाधव, बालासाहब जवंजाल, विद्याताई सांगडुदकर, सुहास गोहत्र आदि सहभागी हुए. आप ने बकाया शैक्षणिक शुल्क 8 दिनों में देने की मांग की है. अन्यथा पूरे राज्य में तिखा आंदोलन करने की चेतावनी पार्टी ने दी है.

Back to top button