राजेंद्र लॉज प्रकरण में मृतकों के वारिसों को प्रत्येकी 25 लाख दें
राजवीर संगठन के रहमत खान की पत्रकार परिषद के जरिए मांग
अमरावती/दि.11- शहर के प्रभाव चौक स्थित राजेंद्र लॉज की इमारत ढहने के मामले में पांचो मृतकों के वारिसों को प्रत्येकी 25 लाख रुपए की सहायता देने तथा इस हादसे के जिम्मेदार अभियंता सुहास चव्हाण और अजय विंचुरकर को तत्काल निलंबित कर उन्हेें गिरफ्तार करने की मांग राजवीर जनहीत संगठना के रहमत खान ने मंगलवार को आयोजित पत्रकार परिषद में की.
रहमत खान ने पत्रकार परिषद में बताया कि राजेंद्र लॉज की इमारत ढहने से पांच लोगों की मलबे के नीचे दबकर मृत्यु हो गई थी. मृतकों के वारिसों को शासन व्दारा प्रत्येकी 25 लाख रुपए सहायता दी जानी चाहिए. इस प्रकरण में जिम्मेदार मनपा अभियंता सुहास चव्हाण और अजय विंचुरकर को पुलिस व्दार अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस व्दारा कोई कदम भी नहीं उठाए जा रहे है. साथ ही मनपा आयुक्त ने इस प्रकरण में संबंधित अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है. मनपा प्रशासन व्दारा शहर के नागरिकों से प्रत्येकी 100 रुपए स्वच्छता कर वसूलना शुरु किया है, उसे भी बंद किया जाना चाहिए. यदि राजेंद्र लॉज प्रकरण में जिम्मेदार अधिकारियों पर मनपा आयुक्त व्दारा निलंबन की कार्रवाई नहीं गई और स्वच्छता कर वसूली को बंद नहीं किया गया तो राजवीर जनहीत संगठना की तरफ से तीव्र आंदोलन किया जाएगा ऐसी चेतावनी रहमत खान ने दी है. पत्रकार परिषद में रिजवान खान, मोबीन खान, शेख सादीक, अब्दुल राजीक, अब्दुल खालीद, रिजवान शेख, आकाश बेठेकर, समीर काले, रोहित चौधरी, शंतनू बोंडे, अनिकेत गुल्हाने, संकेत गायकवाड, शाहरुक शेख रियाज खान, समीर राठोड आदि उपस्थित थे.