अमरावती

बीपीएल को भी दें 35 किलो अनाज

अभिनव छात्र संगठन की मांग

अमरावती/ दि.7– अभिनव नवयुवक विद्यार्थी संगठन ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से अंत्योदय की तरह बीपीएल राशनकार्ड धारकों को भी 35 किलो अनाज और एक किलो शक्कर देने की विनती की है. उनका कहना है कि महंगाई के दौर में सामान्य आदमी का जीवनयापन कठिन हो गया है. अनाज के दाम बढ रहे है. राशन दुकानों से मिल रहा अनाज कम पड रहा है. इसलिए उपरोक्त मात्रा में अनाज और शक्कर उपलब्ध करवाई जाए. संगठन ने स्थानीय प्रशासन के जरिए मुख्यमंत्री और आपूर्ति मंत्री से गुहार लगाई है. आजाद समाज पार्टी महिला आघाडी अध्यक्ष सुप्रिया खोब्रागडे, भीम एकता मंडल के आशीष गोंडाने, संदेश सोनोने, कामगार नेता दीपक भाउ, वरिष्ठ समाज सेवी वासनिक, संकल्प भाउ, सनी गोंडाणे और अन्य उपस्थित थे.

Back to top button