अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

5 हजार रूपए दें लाडली बहना को

यशोमती की सीएम शिंदे से मांग

अमरावती/दि.18 – तिवसा की विधायक यशोमती ठाकुर ने लाडली बहना योजना में प्रत्येक महिला को 5 हजार रूपए महीना देने की मांग उठाई है. यशोमती ने कहा कि लाडले भाई को 10 हजार रूपए महीना देने का सरकार ने निर्णय किया है. फिर महिलाओं को भी सम्मानजनक राशि दी जानी चाहिए.
* डेढ हजार रूपया धोखा
यशोमती ने कहा कि महिलाओं को मात्र डेढ हजार रूपए महीना देना एक प्रकार से उनके साथ धोखा है. राज्य सरकार को सही में महिलाओं की चिंता है तो कम से कम 5 हजार रूपए ससम्मान देने चाहिए. उन्होंने मीडिया को बताया कि सीएम शिंदे से उन्होंने यह मांग की है.
* चुनाव को देखकर घोषणा
कांग्रेस नेता एड. ठाकुर ने कहा कि सुशिक्षित युवाओं को हर माह 6 से 12 हजार रूपए देने की शिंदे सरकार की घोषणा जल्द होनेवाले राज्य विधानसभा चुनाव को देखते हुए की गई है. कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी को कार्य प्रशिक्षण दौरान 6 हजार रूपए, डिप्लोमा धारक को 8 हजार रूपए और स्नातक युवाओं को 10 हजार रूपए दिए जायेंगे. यशोमती आरोप लगाया कि भाई बहन में झगडा लगानेवाला है.

 

Related Articles

Back to top button