अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मोझरी, कौंडण्यपुर में फर्निचर के लिए दें 60 करोड

विधानसभा में विधायक ठाकुर की मांग

* वित्त मंत्री बोले शीघ्र लेंगे बैठक
अमरावती/दि.01– श्री क्षेत्र मोझरी, कौंडण्यपुर और वलगांव में विकास प्रारूप के सभी काम हो चुके हैं. अब वहां जलापूर्ति तथा भवनों में फर्निचर आदि के लिए कुल 60 करोड के फंड की आवश्यकता हैं. वह निधि देने की मांग यशोमती ठाकुर ने राज्य विधानसभा में वित्त मंत्री अजीत पवार से की. जिस पर पवार ने शीघ्र बैठक लेकर निर्णय करने का आश्वासन कांग्रेस नेता को दिया.

उल्लेखनीय है कि एड. ठाकुर के प्रयासों से उपरोक्त तीनों श्री क्षेत्र में करोडों के विकास कार्य हुए हैं. मोझरी अंतर्गत शिराला, शेंदोला, गुरूदेव नगर, मोझरी और यावली में सचिवालय प्रबोधिनी भवन का निर्माण हो गया है. ऐसे में मोझरी के लिए कम्प्यूटर, फर्निचर व जलापूर्ति एवं मूलभूत सुविधा के कामों हेतु 24 करोड फंड की आवश्यकता हैं. गुरूकुंज में भी उपरोक्त कामों के लिए 25 करोड और वलगांव में 10 करोड के फंड की जरूरत का मुद्दा बजट सत्र के अंतिम दिन विधायक यशोमती ने रखा. अजीत पवार ने इस बारे में कार्यवाही का आश्वासन उन्हें दिया.

Related Articles

Back to top button