अमरावती

कस्तुर नगर में आवास योजना का सर्वे कर लाभ दे

प्रहार की निगमायुक्त से मांग

अमरावती/ दि.24 – प्रभाग क्रमांक 28 जेवड नगर के दस्तुर नगर परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना व रमाई आवास योजना के लाभार्थियों का तत्काल सर्वे किया जाए, उन्हें घरकुल दे तथा पीआर कार्ड उपलब्ध कराये, ऐसी मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी ने निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि दस्तुर नगर के नागरिकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना व रमाई आवास योजना के लिए आवेदन किया है. इस बात को चार से पांच वर्ष बीत चुके है. मनपा प्रशासन लाभार्थियों पर अत्याचार कर रहा है. अब तक लाभार्थियों के घरकुल का सर्वे नहीं किया गया. यहां के नागरिक कच्चे मकानों में रहते है. बारिश में उनके मकान ढह सकते है, जनहानि की भी संभावना है, इसलिए लाभार्थियों का तत्काल सर्वे कर पीआर कार्ड व घरकुल दिया जाए, समस्या हल नहीं की गई तो दस्तुर नगर मनपा कार्यालय में भव्य मोर्चा निकाला जाएगा, ऐसी मांग करते समय महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, गोलू पाटील, महिला शहर अध्यक्ष प्रिती साहू, श्याम इंगले, वैशाली गावंडे, उषा ब्राह्मणकर, अनिता सोनकुवर, कविता भुसम, शालीइनी पारकर, मेघा मेहता, शकुंतला बुरघाटे, मनोरमा ढेंगेकर, गीता मुठाल, पूजा हेमने, धनराज पंचबुध्दे, माणिक खांडेकर, गीता साहू, अरुणा पुनस्कर, सुशिला गोपते, प्रफुल्ल गोपते आदि उपस्थित थे.

लाभ नहीं दिया तो, विशाल मोर्चा निकालेंगे
प्रभाग जेवड नगर, दस्तुर नगर के लाभार्थियों को वक्त रहते लाभ नहीं दिया गया तो प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से लाभार्थियों के साथ मिलकर दस्तुर नगर स्थित मनपा कार्यालय पर विशाल मोर्चा निकाला जाएगा. इसके लिए लापरवाही बरतने वाला मनपा प्रशासन ही जिम्मेदार रहेगा.
– बंटी रामटेके, महानगर प्रमुख, प्रहार

Related Articles

Back to top button