अमरावती

जलसंकट रहने वाले गांवों के कार्यों को प्रशासकीय अनुमति दे

सांसद नवनीत राणा ने जिलाधिकारी को दिया पत्र

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – दर्यापुर तहसील के सासन रामापुर में रहने वाले ग्रामवासियों को पानी के लिए दरदर भटकना पड रहा है. इसलिए यहां पर जलसंकट योजना अंतर्गत विशेष दुरुस्ती के प्रस्ताव को प्रशासकीय अनुमति देने की मांग को लेकर सांसद नवनीत राणा का एक पत्र सचिव उमेश ढोणे ने निवासी उपजिलाधिकारी को दिया है.
इस पत्र में बताया गया है कि तहसील के सासन रामापुर गांववासियों के लिए पीने के पानी की स्वतंत्र रुप से पाइप लाइन की व्यवस्था नहीं रहने से ग्रामीणों को पानी के लिए दरदर भटकना पड रहा है. पानी की टंकी में पर्याप्त जल संग्रह रहने से दिक्कते बढ रही है. इसलिए सासन रामापुर ग्रामवासियों की समस्या का निराकरण करने की मांग की गई है. इस समय उमेश ढाणे, सासन रामापुर के सरपंच विनोद सोनवणे, उपसरपंच रविंद्र पाचपोहे, बबन पाचपोहे, ग्राम सदस्य सुभाष सोलंके, मिना कालपांडे, कमला गिरे, खैरुनिसा साजिद खान आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button