अमरावती

झुग्गी बस्तियों में रहने वाले विकलांगों को घरकुल का लाभ दें

सुरेश तायडे मित्र परिवार का मनपा आयुक्त को निवेदन

अमरावती/ दि.1 – झुग्गी बस्तियों में रहने वाले विकलांगों को 15 दिनों के भीतर घरकुल का लाभ उपलब्ध कराने सहित अन्यमांगों को लेकर सुरेश तायडे मित्र परिवार की ओर से निगमायुक्त को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि शहर में अनेक झुग्गी बस्तियां है, लेकिन यहां रहने वाले लोगों को अनेक सुविधाओं से वंचित रहना पड रहा है. इसलिए यहां रहने वाले लोगों को सरकार की विविध योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए परिसर का सर्वे कर बीपीएल कार्ड देने के लिए उपाय योजनाएं की जाए. रमाई आवास योजना का लाभ दिलवाने का प्रयास किया जाये, झुग्गी बस्तियों में रहने वाले विकलांगों को 15 दिनों के भीतर घरकुल का लाभ दिया जाए, घरकुल का लाभ दिलवाने के लिए विविध योजनाए शुरु की जाए, झुग्गी बस्तियों में मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए, अतिवृष्टि से जिन लोगों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है, उसका पंचनामा कर नुकसान मुआवजा देने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय सुरेश तायडे, अनिल फुलझेले, दिपक मेटांगे, किरण गुडधे, राज तानोडकर, जयमाला वरघट, विजय सवाई, राहुल गजभिये संकल्प वानखडे, प्रतिक रणदिवे, अक्षय अंबोरे, संचित भोयर, प्रदीप तायडे, लिलाबाई थोरात, प्रज्ञा कांबले, योजना वानखडे, पूजा मेटांगे, प्रज्ञा खडसे, वैभव रायबोले, कबीर रामटेके, शितल पाटील, स्वाती थोरात, आम्रपाली मेटांगे, साक्षी मेटांगे, चौथमल, प्रतिज्ञा वासनिक, सुवर्णा प्रधान, सुजाता खंडारे, गोकुलाबाई गडपाले, संगीता ठाकुर, प्रज्ञा तायडे, प्रशांत मेश्राम, सागर पुंड, देवीदास तायडे, सुशिल रामटेके उपस्थित थे.

Back to top button