अमरावतीविदर्भ

राज्य सरकार द्वारा डीसीपीएस योजना अंतर्गत शिक्षकों के वेतन में की गई कटौती का हिसाब दें

विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रकाश कालबांडे की मांग

अमरावती/दि.१४ – राज्य सरकार द्वारा डीसीपीएस योजना अंतर्गत राज्य के हजारों शिक्षकों के वेतन में कटौती की गई थी. जिसका हिसाब देने की मांग राज्य सरकार से विदर्भ माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रकाश कालबांडे ने की. कालबांडे ने इस आशय का निवेदन राज्य सरकार को दिया. जिसमें कहा गया है कि राज्य द्वारा एक नंवबर २००५ में नियुक्त किए गए शिक्षक, प्राध्यापक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना रद्द कर नई योजना डीसीपीएस में लागू की थी. अब उसका रुपांतर एनपीएस राष्ट्रीय निवृत्ति योजना में कर दिया गया है. qकतु इसके पहले की योजना डीसीपीएस अंतर्गत राज्य के हजारों शिक्षकों व कर्मचारियों की वेतन में कटौती की गई थी. जिसका हिसाब नहीं दिया गया था उसका हिसाब दिया जाए.

राज्य सरकार द्वारा इस योजना अंतर्गत लाखों रुपए की कटौती की गई थी. यह पैसा राज्य सरकार द्वारा सरकार के किस विभाग के खाते में जमा किया गया इसकी जानकारी दें. डीसीपीएस योजना अंतर्गत काटे गए पैसे मृत हुए कर्मचारी के परिवार को आज तक नहीं मिले. इस योजना के नाम पर शिक्षण विभाग द्वारा शिक्षकों को फंसाया गया है ऐसा आरोप शिक्षक महासंघ के प्रकाश कालबांडे ने लगाया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि १ नवंबर २००५ के पहले नियुक्त किए गए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के संदर्भ में शासन द्वारा अभ्यास गट गठित किया गया था उसकी भी रिपोर्ट प्रलंबित है. राज्य सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय को स्थगित किया जाए ऐसी मांग विदर्भ शिक्षक महासंघ के प्रकाश कालबांडे ने राज्य सरकार से की.

Related Articles

Back to top button