जनता की अपेक्षा और आकांक्षाओं को पूर्ण करने जनसेवा का दें मौका
सुलभा खोडके की आशीर्वाद यात्रा हुई तेज
* नागरिकों से संवाद, मिल रहा जोरदार समर्थन
अमरावती/दि.4-शासन, सामाजिक प्रगती, आर्थिक वृद्धि और पर्यावरणीय शाश्वतता से ही सर्वांगीण विकास करेंगे, यह बात महायुति की उम्मीदवार सुलभा खोडके ने कही. उन्होंने संगठन कौशल का परिचय, विकास का रोड मैप और वंचित समूह को समान अवसर देने का आश्वासन देते हुए आशीर्वाद पदयात्रा तेज की. सुलभा खोडके ने नागरिकों से संवाद करते हुए जनता की बढती आकांक्षा और अपेक्षाओं को पूर्ण करने के लिए जनसेवा करने का मौका दें. हर नागरिक के कल्याण और उन्हें स्वास्थ्यपूर्ण जीवन प्रदान करने के लिए वचनबद्ध होने की बात कही.
नागरिकों के लिए हितकारक उपक्रमों पर ध्यान देकर सर्वसमावेशक विकास के लिए प्रयास करने की बात आशीर्वाद पदयात्रा के दौरान महायुति की राकां अजित गुट की प्रत्याशी सुलभा खोडके ने कही. विधानसभा चुनाव में अमरावती विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरी सुलभा खोडके को नागरिकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. आशीर्वाद पदयात्रा के दौरान उन्होंने लोगों से संपर्क कर विविध मुद्दों पर चर्चा भी की. उन्होंने कहा कि, जनसेवा की चाह, मूलभूत सुविधाओं का निर्माण, भविष्य के तकनीकी ज्ञान का लक्ष्य लेकर वे जनता की सेवा में लगी हैं. वरिष्ठों के आशीर्वाद व समर्थन और महिला शक्ति का साथ मिलने से उनकी आशीर्वाद पदयात्रा अमरावती शहर के कोने-कोने में शुरू है. भारतीय संविधान सर्वसमावेशक शासन की भावना का ठोस उदाहरण है. वह सभी को साथ लेकर विकास की राह पर आगे बढने की प्रेरणा व मार्गदर्शन करता है. समाज के आखिरी व्यक्ति के कल्याण के लिये तकनीकी ज्ञान के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्वयन करने पर हमारा जोर है. आज के समय में तकनीकी ज्ञान और सोशल मीडिया लोगों के दैनिक जीवन का एक हिस्सा बन चुका है. ऐसे में अमरावती शहर के सर्वांगीण विकास के दृष्टिकोन से सुशासन, सामाजिक प्रगति, आर्थिक वृद्धि व पर्यावरणीय सुरक्षा आदि विविध मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर उसे मूर्तरूप देने के लिये मेरा प्रयास है. आगामी 20 नवंबर को बडी संख्या में मतदान कर सेवा करने करने का मौका देने का अनुरोधपूर्ण आह्वान महायुति की प्रत्याशी सुलभा संजय खोडके ने वरिष्ठ नागरिकों, महिला- पुरुषों सहित युवा मतदाताओं से किया.