अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को २५ हजार रूपये की मदद दे
मनसे की ओर से जिलाधिकारी को दिया गया निवेदन
![nivedan-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/09/DSC_1012-780x470.jpg?x10455)
अमरावती प्रतिनिधि/दि. ३ – अतिवृष्टि के चलते किसानोंं के खेतों की फसले प्रभावित हुई है. इसलिए अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को राहत दिलाने के लिए २५ हजार रूपये की आर्थिक मदद देने की मांग को लेकर मनसे की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा गया. निवेदन में बताया गया कि कुछ दिनों पहले तेज तूफानी बारिश के चलते जिले में बड़ेे पैमाने पर नुकसान हुआ है.किसानों की सोयाबीन की फसल पूरी तरह से प्रभावित हुई है. उड़द, मूंग की फसलों से भी किसानों को हाथ धोना पड़ा है.कपास की पत्तिया, फूल भी गल गये है. संतरा फल भी गलकर जमीन पर गिर गये है. इससे किसानों की परेशानिया बढ़ गई है. कोरोना विपदा के दौर में भी किसानों को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस स्थिति में किसानों को राहत देने के लिए जिले के किसानों के अतिवृष्टि प्रभावित फसलों का सर्वेक्षण प्रति हेक्टेयर २५ हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाए. अन्यथा मनसे की ओर से किसानों के साथ मिलकर तीव्र आंदोलन किया जायेगा. निवेदन सौंपते समय मनसे जिलाध्यक्ष पप्पू पाटिल, राज पाटिल, संतोष बदरे, गौरव बांते, गजानन काजे, प्रवीण डांगे सचिन जिचकार, हर्षल ठाकरे, बीजू पोटे, अक्षय काजे, आदित्य सुले, मनीष दीक्षित, बबलू आठवले, रूद्र तिवारी, वेदांत तालहन, सुशील पाचघरे, समीर इंगोले, श्याम पिसाट, नितेश शर्मा, सचिन बावनेर, वरदान इंगोले, पवन निचित, रितेश देशमुख, आशीष इंद्रावने, राजेश धोटे मौजूद थे.