अमरावतीमहाराष्ट्र

चुनाव ड्युटी पर तैनात शिक्षकोें को दे मतदान हेतु बैलेट पेपर

400 से अधिक कर्मचारी पोस्टल बैलेट की कमी से रहे मतदान से वंचित

प्रहार शिक्षक संगठन ने उठाई मांग
अमरावती/दि.29– अमरावती लोकसभा चुनाव के अंतर्गत चुनाव कार्य में कार्यरत रहने वाले शिक्षक कर्मचारी मतदान के लिए फार्म 12ए/12 भर कर देने के बाद भी संबंधितों ने ईडीसी/पीबी (चुनाव कर्तव्य प्रमाण पत्र व पोस्टल बैलेट) उपलब्ध न होे के कारण जिले के लगभग 450 से 500 शिक्षक कर्मचारी मतदान से वंचित रह गए है. इन्हें पोस्टल बैलेट उपलब्ध करा चुनाव का अधिकार निभाने देने की मांग चुनाव निर्णय अधिकारी से प्रहार शिक्षक संगठन के राजाध्यक्ष महेश ठाकरे ने की.
जिलाधिकारी व जिले के मुख्य चुनाव अधिकारी के नाम सौंपे गए निवेदन में ठाकरे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपना कर्तव्य निभाने वाले कर्मचारियों व शिक्षकों ने मतदान हेतु संबंधित फार्म भी भरे थे. मगर समय पर पोस्टल बैलेट उपलब्ध न रहने के कारण मेरे अलावा जिले के लगभग 450 से 500 शिक्षक व कर्मचारी अपने मत के अधिकार से वंचित रह गए है. इन्हें तुरंत पोस्टल बैलेट उपलब्ध करा कर चुनाव के राष्ट्रीय कर्तव्य निभाने व संविधान का अधिकार उपलब्ध कराने की मांग प्रहार शिक्षक संगठन के राजाध्यक्ष महेश ठाकरे ने की है.

 

 

Related Articles

Back to top button