अमरावती

दिहाड़ी काम करने वाले मजदूरों को सरकारी योजना का लाभ दें

 युवा स्वाभिमान पार्टी महिला आघाड़ी का आयुक्त को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – दिहाड़ी काम करने वाले मजदूरों को सरकारी योजना का लाभ देने सहित अन्य मांगों को लेकर युवा स्वाभिमान पार्टी महिला आघाड़ी की ओर से आज मनपा आयुक्त को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि महाराष्ट्र इमारत व अन्य निर्माणकार्य कल्याणकारी मंडल के कार्यालय में निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों का पंजीयन कराने के लिए सभी झोन कार्यालय के उप अभियंता का 90 दिन काम किये जाने का पत्र देना आवश्यक होता है. इसके लिये निर्माणकार्य मजदूर सभी दस्तावेजों की पूर्ति कर वह आवेदन जोन के उपअभियंता के पास देते हैं. लेकिन जोन के उपअभियंता महीनों तक प्रमाणपत्रों पर हस्ताक्षर नहीं करते. जिससे दिहाड़ी काम करने वाले मजदूर सरकारी लाभ से वंचित रहते हैं. इस ओर ध्यान देने की मांग की गई है. इसके अलावा झोन कार्यालय में मजदूरों व्दारा आवेदन प्रस्तुत करने पर रसीद दी जाये. 90 दिन काम करने का प्रमाण पत्र तीन दिन में दिया जाये, नूतनीकरण के फार्म को लगने वाला प्रमाणपत्र मुख्य रुप से दिया जाये जिससे नूतनीकरण की तारीख आगे नहीं बढ़ेगी, विशेष रुप से भाजीबाजार झोन व रामपुरी कैम्प झोन के प्रलंबित मामले तुरंत हल करने के आदेश दिये जाये.
निवेदन देने वालों में युवा स्वाभिमान पार्टी महिला आघाड़ी की जिला उपाध्यक्ष मीरा कोलटेके,वनिता तंतरपाले,सिंधू इंगले,मनीषा गेडाम,शुभांगी तागडे, कल्पना वावरे, संतोष कोलटेके आदि का समावेश रहा.

Back to top button