चौरे नगर के वंचितों को घरकुल का लाभ दें

महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस की निगमायुक्त से मांग

अमरावती/ दि. 5- प्रभाग क्रमांक 21 सुतगिरणी चौरे नगर में रहनेवाले वंचितों को घरकुल का लाभ दिया जाए, ऐसी मांग को लेकर महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस की ओर से पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने महानगरपालिका आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि चौरे नगर के अधिकांश लोग वंचित है. उन्हें घरकुल का लाभ नहीं मिला. जिससे परिसरवासी काफी नाराज है. संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी जो लोग वंचित नहीं है. ऐसे लोगों को घरकुल का लाभ दे रहे है. ऐसी परिसरवासियों की शिकायत मिली है. चौरे नगर के वंचितों को जल्द से जल्द घरकुल का लाभ दिया जाए. ऐसा न होने पर तीव्र आंदोलन छेडा जायेगा, ऐसी चेतावनी बडनेरा विधानसभा उपाध्यक्ष आकाश खडसे समेत अन्य सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से दी.

 

Back to top button