अमरावती

प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दे

पुर्णानगरवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

अमरावती/ दि.14 – केंद्र सरकार व्दारा आदेश देने के बाद भी प्रशासन व्दारा उसपर अमल नहीं किया जा रहा है. गरीब लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए, ऐसी मांग को लेकर भातकुली तहसील के पुर्णानगरवासियों ने जिलाधिकारी पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपा.
पुर्णानगरवासियों व्दारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थी है. ड सूची में नाम शामिल है, फिर भी लाभार्थियों को अब तक घरकुल योजना का लाभ नहीं मिला. सभी को पक्के घर देने की प्रधानमंत्री ने 2022 तक समय दिया था. लाभार्थियों को घरकुल का लाभ मिलेगा, मगर अमल करने में प्रशासन लापरवाही बरत रहा है. जिससे अल्पसंख्यांकों पर अन्याय हो रहा है. जरुरतमंद लाभार्थियों के घरकुल का गलत सर्वे करने की वजह से कुछ गांव के लाभार्थियों के नाम हटाए गए है, जिससे लाभार्थी लाभ से वंचित रहेंगे. कोई कारण नहीं रहते हुए भी अपात्र घोषित किया गया. प्रशासन की लापरवाही के कारण कई गरीबों का सपना चकनाचुर हो रहा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जरुरमंद लाभार्थियों को घरकुल का लाभ दे, ऐसी मांग करते समय मुकद्दरखां पठान, अ. अलिम अ. तमीज, रासेद खां सौदागर, साबिर खां पठान, शेख फय्याज शेख ईशा, मो. जावेद अ. सादिक, अ. जमिर शेख गनी, जावेद खां पठान, साजादे खां शहीद खां, बशीर शहा रहीम शहा, अ. कदीर अ. हकीम, मो. राशिद अ. गणी, नौशाद शहा हाफिज शहा, सलिम खां सौदागर, देविदास गहुकार, मो. मुरसलीम शेख मुराद आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button