अमरावती

बडनेरावासियों को दे आवास योजना का लाभ

कॉग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष शाहिन शाह के नेतृत्व में सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.23-बडनेरा में रहने वाले नागरिकों को ऑनलाईन निवेदन करने के बाद भी आज तक घरकुल /प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. बडनेरा वासियों को योजना का लाभ देने की मांग बडनेरा कॉग्रेंस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष शाहिन शाह ने मनपा आयुक्त से की है.
गुरुवार को मनपा आयुक्त को सौंपें निवेदन में कहा गया है कि बडनेरा के कई नागरिकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना, घरकुल हेतु ऑनलाईन निवेदन किया था. इन आवेदकों के पास घर के साथ दस्तावेज व कागजात रहने के बावजूद भी इन्हें अभी तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. अर्ज करने वाले सभी नागरिकों को योजना का तुरंत लाभ देने की मांग निवेदन में की गयी है. वही मांग पर ध्यान न देने के चलते तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी निवेदन में दी गयी. इस समय शाहिन शाह, रफीक पत्रकार, सादिक टेलर, संजय बोबडे, पीर मोहम्मद, दीपक घरडे आदि मौजुद थे.

Back to top button