रमाई आवास योजना के लाभार्थियों को तुरंत दे योजना का लाभ
मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी का मनपा में आंदोलन
अमरावती/दि.8– मनपा आयुक्त के साथ हुई चर्चा के दौरान 3 लाख वार्षिक उत्तपन्न रहने वाले लाभार्थियों को रमाई आवास योजना का लाभ मिल सकता है. ऐसा 7 जनवरी 2017 को शासन निर्णय में अवगत कराया गया था. दिसंबर 2022 से इस विषय पर एपीएल धारकों ने मनपा की रमाई आवास योजना के कार्यालय में अपने कागजात सहित 1800 फाईल जमा की थी. लेकिन कई दिनों के इंतजार के बाद भी अभी तक योजना का लाभ लाभार्थियों को नहीं मिलने के कारण आज गुरुवार को आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता किरण गुडधे के नेतृत्व में धडक मोर्चा निकाला गया.
स्थानीय राजापेठ बस स्टॉप से शुरू हुआ मोर्चा राजकमल चौक, से मनपा गेट के सामने पहुंचा. मोर्चे के दौरान शासन के 2017 मेें जीआर के बाद भी अब 2024 आ चुका है. मगर इस योजना पर सही तरीके से अब भी अमल नहीं हो रहा है. विभाग की तरफ से समय निकलने के बावजूद भी एपीएल धारकों को अभी तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. योजना का लाभ जल्द देने की मांग इस समय मोर्चे में शामिल नागरिकों ने की. मोर्चे में संगठन के राज्य मुख्य महासचिव मनिष साठे, किरण गुडधे, सनी चव्हाण, अनिल फुलझेले, संजय गडलिंग, जितेंद्र रामटेके, लक्ष्मण चाफलकर, रविंद्र फुले, रवी बागडे, संजय आठवले, विपुल चांदे, वासुदेव पात्रे, प्रज्ञाताई दांडगे, विशाखा मेश्राम, रंजना डोंगरे, मीनाताई नागदिवे, प्रतिक खडसे, विजय सवई, अन्सार बेग, मुजफ्फर खान, अनिकेत वानखडे, अशोक इंगोले, बालु ढोके, भगवान दांडेकर, धर्मपाल पिलावन, पुजा शंभरकर, प्रतिक्षा वासनिक, रवि हजारे, रोहीत भटकर, समीर हुडके, जंजिर सिंग, हंसराज मेश्राम, सुरेश ठाकरे, नानासाहेब धुळे, मंगल सिंग ठाकुर, सुनिल घटाले, विद्या गजभिये, देवका बोरकर, अंशु भिमटे, बेबी वाघमारे, प्रकाश राहुल, सोनाली इंगले, रमा मानवटकर, योगेश चक्रे, सपना इंगले आदि सहित आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता व लाभार्थी उपस्थित थे.