अमरावती

एचआईवी संक्रमितोें को लाभ दे

जिप सीईओ अविश्यांत पंडा के निर्देश

अमरावती -/दि.23  एचआईवी बाधितों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने क लिए सेवा पखवाडा अंतर्गत विशेष अभियान चलाने के निर्देश जिप सीईओ अविश्यांत पंडा ने दिए. जिलाधीश कार्यालय में एड्स समन्वय समिति की बैठक में वे बोल रहे थे. सीएस डॉ. दिलीप सौदाले, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले, डॉ. प्रशांत घोडाम, डॉ. सुभाष ढोले, डॉ. अजय साखरे, डॉ. अनिता बोबडे, डॉ. जयश्री नांदुरकर, डॉ. सुशील राजभुत, डॉ. पद्माकर सोमवंशी, डॉ. रवींद्र कदोडे उपस्थित थे.
अविश्यांत पंडा ने कहा कि, एचआईवी बाधितों के साथ भेदभाव बरतनेवाले कार्यालय, दुकानदार, अस्पतालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. एड्स कानून 2017 पर प्रभावी रुप से अमल करें. निजी व सरकारी अस्पताल में एचआईवी पीडितो पर उपचार करने से इनकार किया जाता है, तो तुरंत कार्रवाई करे. सिकल सेल, हीमोफेलिया, थैमोसिलिया के लिए निजी रक्तपेढी में 10 प्रतिशत रक्त आरक्षित रखा है. उन्हें 50 प्रतिशत दर से रक्त उपलब्ध करे. हर सरकारी कार्यालय तंबाकु मुक्त घोषित करने का आग्रह किया.

Related Articles

Back to top button