अन्य शहरअमरावती

लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे को भारत रत्न व ज्ञानपीठ पुरस्कार दें

पीआरपी का नायब तहसीलदार को ज्ञापन

चांदूर बाजार/दि.1-लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे को भारत रत्न सहित ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया जाए, इस आशय का ज्ञापन पीआरपी के अमरावती जिलाध्यक्ष विलास पंचभाई के नेतृत्व में नायब तहसीलदार प्रथमेश मोहोड को दिया गया. इस समय शिल्पा कुडवे, गजानन ढवले, अर्चना निकम, किसनराव पाटील, शिवा गवई, बाबुराव पाटील, राहुल सुलटाने, आर. एच. नवले, गजानन कावरे उपस्थित थे. ज्ञापन में कहा गया है कि, अपने साहित्यरूपी लेखन से समाजपरिवर्तन का नवक्रांति बीज व परिवर्तनवादी विचार लोगों तक पहुंचाने वाले अण्णाभाऊ साठे को भारत रत्न यह सर्वोच्च खिताब दिया जाए, तथा लेखक, साहित्य, शाहीर, कथा, व उपन्यासकार के रूप में परिचित लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे को ज्ञानपीठ पुरस्कार भी दिया जाए, यह मांग लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे की जयंती अवसर पर लाँग मार्च प्रणेता व पूर्व सांसद प्रा.जोगेंद्र कवाडे के नेतृत्व में की गई. इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को प्रेषित किया गया.

Related Articles

Back to top button