अमरावती

राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज को भारतरत्न दें

सांसद रामदास तडस की लोकसभा अध्यक्ष से मांग

अमरावती/दि.15 – दिल्ली में शुरु संसद के शीतकालीन सत्र में वर्धा लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामदास तडस ने लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिडला से राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज को मरणोपरांत भारतरत्न देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि, भारतीय स्वतंत्रता काल में तुकडोजी महाराज ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज में व्याप्त अंधविश्वास और अंधश्रद्धा दूर करने के लिए अपने भजन व कीर्तन के माध्यम से जनजागृति करने बीता दिया. उन्होंने मराठी और हिंदी में काव्य रचनाएं की. तुकडोजी महाराज ने वर्ष 1953 में जिले के तिवसा तहसील के मोजरी में गुरुकुंज आश्रम की स्थापना की. खंजीरी भजन उनके प्रबोधन की विशेषता रही. इसलिए ऐसे महान राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज को भारतरत्न पुरस्कार दिलाने की मांग लोकसभा में की गई.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, आज तक अमरावती जिले सहित देश के कई लोगों ने राष्ट्रसंत को भारतरत्न देने की मांग की है, लेकिन किसी भी सांसद ने इस पर ध्यान नहीं दिया. ऐसे में राष्ट्रसंत को भारतरत्न दिये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान समर्थकों ने वर्धा लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामदास तडस का शुक्रिया अदा किया है, चूंकि अब सांसद तडस ने यह मांग लोकसभा में उठाई है. जिससे राष्ट्रसंत के अनुयायियों में आस निर्माण हुई है.

Related Articles

Back to top button