अमरावती

सिंध प्रांत से आए नागरिकों को नागरिकता दें

पूज्य शदाणी दरबार प्रतिनिधि मंडल की गृहमंत्री से मांग

अमरावती/ दि.3 – पूज्य शादणी दरबार के 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने संत साई युधिष्ठिरलाल के नेतृत्व में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर वर्षो पहले पाकिस्तान के प्रांत सिंध से आए नागरिकों को नागरिकता दिए जाने की मांग की. प्रतिनिधि मंडल व्दारा कहा गया कि, सिंध से आए इन नागरिकों को नागरिकता मिलने में कठिनाईयां हो रही हैं. जिसमें उन्हें नागरिकता दी जाए ऐसी मांग प्रतिनिधि मंडल व्दारा की गई.
दिल्ली स्थित नार्थ ब्लॉक के केंद्रीय गृहमंत्रालय में पूज्य शदाणी दरबार के 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पंजाब के सिंध प्रांत से आए, नागरिकों की समस्याओं से अवगत करवाया. इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, ललित जयसिंह, उदयलाल शदाणी, नंदलाल साहित्या उपस्थित थे. शदाणी दरबार की ओर से गृहमंत्री अमित शाह का सम्मान कर उन्हें सरोपा भेंट स्परुप दिया गया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस संदर्भ में तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए.

Related Articles

Back to top button