अमरावती

मुर्तिकारों को मुआवजा दें

निलेश कंचनपुरे की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – सोमवार रात हुई बारिश में शहर के मुर्तिकारों को भारी नुकसान हुआ है. जिससे सरकार ने मुर्तिकारों को तत्काल मदद देनी चाहिए, इस तरह की मांग पर्यावरण प्रेमी, वन्यजीव संरक्षक निलेश कंचनपुरे ने कल जिलाधिकारी पवनीत कौर से की है.
निलेश कंचनपुरे ने बताया कि वह व्यवसाय से मुर्तिकार है और पर्यावरण की दृष्टि से हर वर्ष मिट्टी की मुर्तियां तैयार करते है. दस्तुर नगर की दुकानों में बिक्री के लिए यह वस्तुएं रखी जाती है. इसमें से अपने परिवार का चरितार्थ चलाया जाता है. प्रशासन की त्रासदी नहीं चाहिए, इस कारण हम दुकान किराये पर लेकर व्यवसाय करते रहते है. जिससे अतिक्रमण नहीं होता. किंतु 6 तारीख को आयी हुई बारिश में दस्तुर नगर स्थित उनकी मुर्तियां रखी हुई दुकान में पानी घुसा. जिससे उनकी 300 गणेश मुर्तियां पानी में पूरी तरह से खराब हुई. जिससे उनका लगभग 2 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है. इस कारण उनके सामने परिवार का गुजरबसर करने की गंभीर समस्या निर्माण हुई है. उनकी तरह अन्य मुर्तिकारों का भी नुकसान हुआ है. जिससे सरकार ने तत्काल उन्हें और अन्य मुर्तिकारों को आर्थिक मदद करनी चाहिए, इस तरह की मांग निलेश कंचनपुरे ने की है.

Related Articles

Back to top button