अमरावती

हमारे खेतोें को अधिग्रहित कर मुआवजा दो

दिघी कोल्हे गांववासियों ने उठाई मांग

अमरावती-दि.10 चांदूर रेल्वे तहसील अंतर्गत दिघी कोल्हे गांव में स्थित कई खेत बांध के पानी में डूब रहे है और डूबित क्षेत्र में आने की वजह से इन खेतों की जमीन दलदली हो गई है. जिसके चलते वहां खेती-किसानी नहीं हो सकती. ऐसे में प्रशासन द्वारा इन खेतों को अधिग्रहित करते हुए खेत मालिकों को उनकी जमीनों का मुआवजा दिया जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन दिघी कोल्हे गांववासियों द्वारा पाटबंधारे व मालमत्ता उपविभाग के सहायक अभियंता को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
इस ज्ञापन में गांववासियों द्वारा बताया गया कि, गांव के पास साकार हो रहे रामगड प्रकल्प का पानी प्रति वर्ष उनके खेतों तक आकर जमा हो जाता है. ऐसे में वह जमीन अब कृषि योग्य नहीं रही. जिसके चलते संबंधित किसान परिवारों को भूखमरी का सामना करना पड रहा है. ऐसे में ज्यादा बेहतर रहेगा कि, इन खेतोें को सरकार एवं प्रशासन द्वारा बांध के लिए अधिग्रहित कर लिया जाये और इसके बदले में किसानों को योग्य मुआवजा दिया जाये. ताकि वे अपना उदरनिर्वाह करने हेतू कोई अन्य काम-धंधा कर सके.
ज्ञापन सौंपते समय दीवाकर मार्डीकर, विजय कथलकर, अरूण मार्डीकर, हरिभाउ कोने, आनंद वालके, पुष्पा नेवारे, सुरेश खोडके, सुधा मार्डीकर, अजिंक्य मार्डीकर, अतुल कोल्हे, नागोराव येते, कपिल वाहाने, अंकुश मोहर्ते, दिनेश मार्डीकर, वैभव नेवारे, प्रवीण मार्डीकर, योगेश खोडके व मारोती घरडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button