अमरावतीमहाराष्ट्र

संतरा, सोयाबीन का मुआवजा दें

भाजपा पहुंची कलेक्ट्रेट

* सात मुद्दों का निवेदन प्रस्तुत
अमरावती/दि.30– भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ओर से आज दोपहर जिलाधीश सौरभ कटियार को निवेदन देकर जिले में संतरा, मोसंबी, सोयाबीन को हुए अत्याधिक बारिश और यलो मोझॅक के कारण नुकसान के पंचनामे कर सहायता देने की मांग की गई. सांसद डॉ. अनिल बोंडे, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रा. संजय घुलक्षे और नितिन गुडधे के नेतृत्व में सात मुद्दों का निवेदन कलेक्टर को सौंपा गया. जिसमें अप्रैल 2024 में मोर्शी तहसील के अंबाडा और हिवरखेड सर्कल में ओले गिरने से हुए नुकसान का भी मुआवजा मांगा गया. पंचनामे में 60 प्रतिशत नुकसान दिखाए जाने से किसान मदद से वंचित रहने की शिकायत कलेक्टर से की गई. अचलपुर, मोर्शी, वरुड, चांदुर बाजार, तिवसा में संतरे के काफी नुकसान का दावा कर सरकारी मदद की मांग इस समय की गई. बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस समय उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button