अमरावती

जावरा मोलवन, खंडाला खुर्द, पलस मंडल रोड में गई जमीन का मुआवजा दें

गांववासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया आमरण अनशन

अमरावती-/ दि.12  मौजे जावरा मोलवन, खंडाला खुर्द, पलस मंडल के रोड के काम में अधिग्रहीत की गई जमीन का मुआवजा देने में देर लगाई जा रही है. इस मांग को लेकर संबंधित कार्यालयों में वर्ष 2007 से चक्कर कांट रहे है, मगर अब तक किसी तरह का लाभ नहीं हुआ. मजबूरी में आज से गांववासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरु किया.
जिलाधीश को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, रोड के काम के लिए जमीन को अधिग्रहीत की गई. परंतु मुआवजा देने के नाम पर गांववासियों को चक्कर कांटने के लिए विवश कर रहे है. इस बारे में संबंधित उपविभागीय अभियंता, बडनेरा उपविभागीय कार्यालय, चांदूर रेलवे के भूसंपादन विभाग में पत्र व्यवहार कर चक्कर काट-काटकर परेशान हो गए है. मजबूरी में आमरण अनशन पर बैठे है. इसके लिए अब प्रशासन जिम्मेदार रहेगा, इस आशय की मांग करते समय रविंद्र थोरात, पुंडलिक दहातोंडे, अरविंद दहातोंडे, पांडुरंग थोरात, महेंद्र दहातोंडे, सुरेंद्र दहातोंडे, कांतेश्वर थोरात, राजेंद्र दहातोंडे, अमित दहातोंडे, हरिश्चंद्र दहातोंडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button