अमरावतीमहाराष्ट्र

किसानों को खेती हस्तांतण का दे जल्द मुआवजा

अन्यथा करेंगे चक्काजाम आंदोलन

* पत्रवार्ता में किसानों ने रखी मांग
अमरावती/दि.16– बडनेरा शहर से मुर्तिजापुर राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 6 पर सडक चौडाईकरण के नाम पर परिसर के किसानों से खेती हस्तांतरित की गई थी. लेकिन उसका नाममात्र मुआवजा दिया गया है. किसानों को उनकी खेती के योग्य मुआवजा देने की मांग व मांग पूरी न होने पर चक्का जाम की चेतावनी इन किसानों की ओर से हाजी शेख साबीर शेख ने एक पत्रवार्ता के दौरान की हैं.
स्थानीय राजापेठ के श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता में मे हाजी साबीर ने बताया कि 2011 में बडनेरा से मुर्तिजापुर तक रोड चौडाईकरण के नाम पर किसानों की जमीन को सरकार ने हस्तांतरित किया था. जिसके बाद उन्हें टूटपूंजी रकम देकर सांत्वना दी गई. कोर्ट में शिकायत करने के बाद इस विषय पर 2017 तक इस मामले की सुनवाई चली. 12 साल बीत गए, लेकिन अभी तक कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई. इस बीच कई किसानों ने आत्महत्या कर ली. हाजी शेख साबीर शेख ने कहा कि इस विषय को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कई मत्रियों व अधिकारियों से मिलकर उनसे शिकायत की गई. लेकिन किसी तरह का कोई भी मार्ग नहीं निकल पाया. 8 दिन के भीतर शासन की ओर से हस्तांतरित खेतों का मुआवजा नहीं मिला तो पीडित किसानों व्दारा जक्का जाम आंदोलन किया जाने की चेतावनी भी पत्र परिषद व्दारा दी गई. वही आंदोलन दौरान किसी तरह की हानी होने पर इसका जिम्मेदार शासन व हाईवे के अधिकारी ही रहेगें. ऐसी बात भी इस समय की गई. पत्रवार्ता मेें हाजी साबीर शेख के साथ मो. नासीर, मोहन गणोरकर, गजानन मोठे, शोएब खान, मो. अनीक, आसीफ खान, राजेन्द्र कांडलकर, अशोक भुयार आदि किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button