अमरावती

अतिवृष्टि बाधित किसानों को मुआवजा दें

रिपाई का जिलाधीश को निवेदन

घरकुल योजना की जटिल शर्तें शिथिल करने की मांग
अमरावती- /दि.3 विगत जुलाई माह के दौरान लगातार होती मूसलाधार बारिश की वजह से जिले के किसान हवालदिल हो गए हैं. किसानों पर आये इस संकट को देखते हुए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) की ओर से जिलाधिकारी को विविध मांगों का निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में अतिवृष्टि के कारण अमरावती जिले के सभी किसान हवालदिल होने के साथ ही उन नुकसानग्रस्त किसानों को तुरंत पंचनामा कर उन्हें आर्थिक मदद घोषित की जाये व गीला अकाल घोषित करें, प्रधानमंत्री आवास, रमाई आवास योजना के घरकुलों के लिए लगने वाली जटिल शर्त तुरंत रद्द की जाये, कर्मवीर दादासाहब गायकवाड़ योजना अंतर्गत भूमिहिनों को मिलने वाली खेती के संदर्भ में जटिल शर्त कम कर लाभार्थियों को खेती तुरंत वितरित की जाये, शासन निर्णयानुसार अमरावती जिले अंतर्गत आने वाले गांवों में जिन लोगों को खेती मिली या भूमिहीनों को ई-क्लास खेती तैयार कर उदरनिर्वाह के लिए व जमीन के लिए तुरंत पट्टे दिये जाये, दर्यापुर तहसील अंतर्गत सार्वजनिक निर्माणकार्य विशेष प्रकल्प विभाग क्र. 2 के बाभली, बनोसा, नालवाड़ा, खल्लार पुनर्वसन अंतर्गत हुए निर्माण की जांच कर संबंधितों को निलंबित कर अपराध दर्ज करने बाबत आदि मांगें की गई है.
वीर पिता धनंजय गुलदेवकर के प्रमुख मार्गदर्शन में निवेदन देने वालों में विधि सलाकार एड. मनिष शिरसाट, जिलाध्यक्ष धनराज वानखडे, ग्रा. जिलाध्यक्ष सुखदेव ढोके, जिला सचिव नामदेव वासनिक, जिला सचिव वाल्मिक डोंगरे, सुभाष गडलिंग, जिला संगठक बंडु चौरपगार, किशोर सरदार, जिला उपाध्यक्ष शिवदास गायकवाड़, अम.त. अध्यक्ष उदयभान गजभिये, शहर अध्यक्ष प्रकाश ढोणे, बंडू शेंडे, प्रशांत तायडे, राजु मोहोड, भोजराज सोमकुवर, रंगराव नागदिवे, ज्ञानेश्वर डोंगरे, रुपा नाईक, अरुण इंगोले, गुरुदास वासनिक, देवानंद इंगले, बंटी आठवले, मधुकर तायडे, दादाराव इंगोले, प्रवीण धुरंधर, पंडित गावंडे, राजकुमार वरघट, जयदेव तायडे, पंडित सिरसाठ आदि का समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button