अमरावतीमहाराष्ट्र

मुस्लिम समाज की विधवा महिलाओं को अनुदान स्वरुप दे ई-क्लास जमीन

वंचित महिला आघाडी की मेराजून्नीसा ने की मांग

अमरावती/दि.27– गंभीरपुर स्थित खेत भूमापन क्रमांक 22 क्षेत्र 4 हे.03 आर जमीन में 3 हे.22 आर.ई-क्लास व 0.8 हे.आर. रेल्वे की खाली पडी जमीन मुस्लिम समाज की विधवा महिलाओं को अनुदान स्वरूप देने की मांग वंचित बहुजन महिला आघाडी की मेराजुन्नीसा ने जिलाधिकारी व मनपा आयुक्त से की है.

आज मनपा आयुक्त को सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि जिले में बहुत सी मुस्लिम समाज की विधवा महिलाएं किराए के घरों में रहकर अपना जीवनयापन कर रही है. कई बार हाथों में काम न होने के कारण इन महिलाओं को किराया देने में काफी परेशानी आती है. इसलिए गंभीरपुर स्थित खेत भूमापन क्रमांक 22 क्षेत्र 4 हे.03 आर जमीन में 3 हे.22 आर.ई-क्लास व 0.8 हे.आर. रेल्वे की खाली पडी जमीन विधवा, अपंग, बेघर व जरुरतमंदो को देने के लिए अनुमती देने मांग निवेदन के माध्यम से की गई है. निवेदन सौंपते समय मेराजुन्नीसा अब्दुल शकील, शबनम परवीन, परवीन बानो, अंजुम परवीन, तरन्नुम परवीन, नफीसा परवीन, अफसाना बी, इरफत अहेमद, समीना बाजी, नाजीया बाजी, नयना परवीन, रुख्साना बानो, सबीया बी, आफरीन अंजुम, फरहीन अंजुम, अमरीन बानो, रिजवाना परवीन, शाहिन बानो, शाहिस्ता परवीन, निखहत परवीन, आर्शिया परवीन, नजमुन्नीसा, नगमा परवीन, रिजवाना परवीन, जमीला बी, जयनब बी, कमरुन्नीसा, रफीका बी, फिरदौस परवीन, फरजाना बी, रुबीना बी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button