अमरावतीमहाराष्ट्र

ई-क्लास जमीन विधवा, दिव्यांग को दें

मेराजून्नीसा की मांग

* शासन के नाम कलेक्टर को निवेदन
अमरावती /दि. 29– वंचित बहुजन आघाडी ने शासन से ई-क्लास जमीन विधवा, दिव्यांग, बेघर को देने की मांग उठाई है. आघाडी की महिला महासचिव मेराजून्नीसा अ. शकील और रेहाना खान किस्मतउल्ला खान व अन्य ने आज शासन के नाम एक निवेदन जिलाधीश को दिया. इस समय बडी संख्या में महिला कार्यकर्ता अपनी आघाडी का जयकारा करते हुए हाजिर थी. निवेदन में गंभीरपुर की जमीन का उल्लेख भी कर उसका भूमापन क्रमांक और अन्य आंकडो का जिक्र किया गया है.
निवेदन देते समय शबनम फिरदोस मो. ईर्शाद, नफीसा ईस्माईल शा, बुशरा उजेर शेख, नाहीद अफसर खां, फिरदौस अ. रज्जाक, शाहिनबानो अबरार हुसैन, शाहरुख खां असद खां, शाहीन बानो अबरार हुसैन, नेहा तरन्नूम, नूरखाँ हनिफखाँ, शकील बेग अफसर बेग, नूजहत अं सै अंसार, नियाज अहेमद शे. हारुण, नजमाबानो अ. वसीम, अ. खालीक अ. वहाब, नेहा प. सै. आसीफ, निलोफर प. सै. वाजीद, मो. खाकीब मो. शकील, अतहर हुसेन मजहर हु., शबनम प. शे. मोहसीन, मो. आसीफ मो. बशीर, गुलनाज प. मुजम्मील शाह, शकील शाह शौकत शाह, शाईस्ताप अश्फाक देशमुख, अलबीना प. अर्शद अहेमद आदि शामिल थे.

Related Articles

Back to top button