रास गरबा पंडालों में आधार कार्ड की जांच कर प्रवेश दें
राष्ट्र रक्षा मंच ने सीपी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि17– रास गरबा पंडालों में आने वाले लोगों के आधार कार्ड की जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जाए तथा सुरक्षा मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था की जाए, इस आशय का ज्ञापन राष्ट्र रक्षा मंच ने पुलिस आयुक्त रेड्डी को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि, शक्ति के उपासना का पर्व नवरात्रि प्रारंभ हुआ है. पिछले कुछ वर्षों में अंबानगरी में देवी की भक्ति के रूप में किए जाने वाले पारंपरिक गरबा नृत्य का आयोजन विविध स्थानों पर किया गया है.
कुछ स्थानों पर इसे व्यवसायिक स्वरूप दिया जा रहा है. जहां धार्मिकता को नजरअंदाज किए जाने की संभावना है. यह त्यौहार महिलाओं से संबंधित होने से मातृशक्ति बडे पैमाने पर सहभाग लेती है. ऐसे में रास गरबा समाप्त होने के बाद कुछ असामाजिक तत्व महिला युवतियों के साथ छेडखानी करने की कोशिश करते है. ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हर गरबा मंडलों में सीसीटीवी व आधारकार्ड की जांच कर प्रवेश दिया जाए, यह मांग सीपी रेड्डी से की गई. इस समय सारिका मिश्रा, लिना शर्मा, गंगा खारकर, शितल वाघमारे, रश्मि गांधी, सुरेखा लुंगारे आदि उपस्थित थी.