अमरावती

नए राशन कार्ड धारकों को अनाज दें

एमएलए पटेल ने मंत्री भुजबल से की मांग

धारणी/दि.18 – सितंबर 2019 के बाद धारणी व चिखलदरा के नये शिधापत्रिका धारकों को अनाज उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिसके चलते नये राशन कार्ड धारकों को अनाज उपलब्ध कराने प्राथमिकता देने की मांग विधायक राजकुमार पटेल ने अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल से की है.
विधायक पटेल ने पत्र में कहा कि, मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र आदिवासी दुर्गम व पिछडा हुआ निर्वाचन क्षेत्र है. रोजगार नहीं रहने से तथा वन व्याघ्र प्रकल्प रहने से नागरिकों को केवल सीमित रोजगार के अवसर प्राप्त होते है. इसलिए शासन की योजनाओं पर अधिकांश आदिवासी निर्भर है. कोरोना के कारण फिलहाल आदिवासियों की आर्थिक स्थिति काफी गंभीर है. इसलिए धारणी व चिखलदरा तहसील के आदिवासियों को सितंबर 2019 के बाद जो अनाज नहीं दिया है. उसे बारिश के दिनों में देने की मांग की जाए. जिससे रोजगार नहीं भी मिले तो आदिवासी इस अनाज के सहारे उनके परिवार का पेट भर सकते है. इसलिए नये राशन धारकों को यह अनाज उपलब्ध कराने प्राथमिकता दिखाने की मांग उन्होंने की है.

Related Articles

Back to top button