अमरावती

बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए पालक समय दें

डॉ. जयंत पांढरीकर का प्रतिपादन

  • अलीबाग में बालरोग विशेषज्ञों का राज्यस्तरीय सम्मेलन

अमरावती/दि.14 – स्वस्थ्य बालकत्व के साथ बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए पालक समय दें ऐसा प्रतिपादन महाराष्ट्र राज्य बालरोग तज्ञ संगठना अध्यक्ष डॉ. जयंत पांढरीकर ने व्यक्त किया. डॉ. पांढरीकर अलीबाग में आयोजित बालरोग विशेषज्ञों के 31 वें राज्यस्तरीय सम्मेलन में बोल रहे थे. हाल ही में अलीबाग रायगढ यहां चार दिवसीय राज्यस्तरीय अधिवेशन का उद्घाटन राज्य की केबिनेट मंत्री तथा रायगढ जिले की पालकमंत्री अदिती तटकरे ने किया.
इस अवसर पर बालरोग विशेषज्ञ संगठना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बकुल पारेख, सचिव डॉ. बसवराज, उपाध्यक्ष डॉ. जयंत उपाध्येय, डॉ. शेखर दवभडकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र किंजवडेकर, प्रदेश सचिव डॉ. सदाचार उजंबलकर, उपाध्यक्ष डॉ. राजेश बुब, डॉ. अमोल पवार, डॉ. हेमंत गंगोलिया, डॉ. विनायक पाटिल, रायगढ शाखा की अध्यक्षा डॉ. सुनिता इंगले, डॉ. महेश मोहिते, डॉ. जय भंडारकर मंच पर उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत मान्यवरों के हस्ते दिप प्रज्जवलन से की गई. उसके पश्चात डॉ. उजंबलकर ने पिछले वर्ष की रिपोर्ट पेश की तथा डॉ. शेखर दभडकर ने रायगढ शाखा व्दारा किए गए कामों की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन कोल्हापुर की डॉ. निवेदिता पाटिल ने किया तथा आभार डॉ. राजेंद्र चांदोरकर ने माना.

राज्यस्तरीय अधिवेशन में 164 विशेषज्ञों ने संशोधन रखे

हाल ही में अलीबाग यहां बालरोग विशेषज्ञों का राज्यस्तरीय अधिवेशन संपन्न हुआ. जिसमें 164 विशेषज्ञों ने अपने विचार व संशोधन रखे. जबकि 500 से अधिक विशेषज्ञों ने प्रत्यक्ष एवं 1500 विशेषज्ञों ने राज्यस्तरीय सम्मेलन में ऑनलाइन सहभाग लिया. स्थानीय डॉक्टरों एवं नर्सो के लिए नवजात बालकों के उपचार विषय सहित अन्य विषय पर भी संवाद का आयोजन किया गया था.

Related Articles

Back to top button