अमरावती

गणगौर माता कोरोना से दे मुक्ति

राजस्थानी महिला मंडल ने की प्रार्थना

  • सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर निकाली बिंदौरी

अमरावती/दि.13 – राजस्थानी महिला मंडल की ओर से परंपारिक गणगौर का त्यौहार मनया जा रहा है. 16 दिनों तक कुंआरी युवतियां व शादीशुदा महिलाएं गणगोैर माता का रोजाना सुबह शाम पुजन कर अच्छे जीवनसाथी व पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती है. इस बार भी गणगौर पुजन सिलसिला जारी है. सोमवार को राजस्थानी महिला मंडल की ओर से विधिविधान के साथ कोरोना काल में शासन की ओर से तय उपाय योजना पर अमल करते हुए बिंदौरा निकाला गया. ‘हे… गणगौर माता कोरोना से मुक्ति दे’ ऐसी प्रार्थना करते हुए जवाहर गेट के भीतर फुलचंद शर्मा के निवास स्थान से शक्करसाथ तक बिंदौरा निकाला गया.
‘गौरा हिंडोली हिंडरी जाय, नही जाऊ सासरिया…,’ ‘मच गयो गली गली में शोर, सखीया पुज रही गणगौर…’ जैसे पारंपारिक गीत गाते हुए हर्षोल्लास के साथ गणगौर शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान विमला शर्मा, सुरेखा पांडे, सरला चौबे, पुष्पा शर्मा, संगीता मालानी, अनिता शर्मा, रानी करवा, रेणु शर्मा, रानी भाटी, काजल जोशी, स्वाती शर्मा, सलोनी चौबे, पुनम भाटी, कविता भाटी, रक्षा श्रोती, रिध्दी श्रोती, गौरी शर्मा, पूर्वी पांडे, श्रद्धा पांडे, आंचल रिछारिया आदि उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button