अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तारखेडा में सांसद निधि से दें फंड

सलीम बेग का वानखडे को निवेदन

अमरावती/ दि. 25- कांग्रेस नेता और पूर्व नगरसेवक सलीम बेग युसूफ बेग ने सांसद बलवंत वानखडे से तारखेडा सर्वे क्रमांक 24 प्रभाग क्रमांक 5 ेमें मनपा की तीन शालाओं और अन्य बातोें को देखते हुए 10 लाख का फंड सुविधाओं के लिए देने का अनुरोध किया है.
सलीम बेग ने सांसद महोदय को निवेदन सौंपा. इस समय प्रभाग के मोहम्मद फैजान, मोहम्मद इमरान, शहबाज खान, कैफ खान, मोहम्मद रेहान, राजा सुलतान भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि परिसर के विद्यार्थियों की खातिर वाचनालय का निर्माण सलीम बेग के प्रयत्नों से हुआ है.

Back to top button