विकलांगों को कार्यालय आने में आधा घंटे की छूट दे
अपंग कर्मचारी संघटना की गुट शिक्षणाधिकारी से मांग
अमरावती-/ दि. 9 शासन के निर्णय के अनुसार अपंग (दिव्यांग) शासकीय सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय मे आने के समय के दौरान आधे घंटे की छूट मिलनी चाहिए इस प्रकार का शासन निर्णय की सहकाही (प्रञ ) लगाकर महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संघटना मुंबई -32 जिल्हा – शाखा अमरावती की तरफ से अमरावती पंचायत समिती के गटशिक्षणाधिकारी अजित पाटील को दिया गया.
शासन के निर्णय के अनुसार, कार्यालय मे आने के समय के दौरान कार्यालय पहुंचने में कठिनाई के कारण, अपंग (दिव्यांग) सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय समय में आधे घंटे की छूट दी गई है. इसलिए इस प्रकार एक निवेदन महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संघटना की ओर से अजित पाटील गटशिक्षणाधिकारी पंचायत समिति अमरावती को दिया गया. निवेदन देते समय महाराष्ट्र राज्य अपंग कर्मचारी संघटना मुंबई 32 जिला-शाखा अमरावती के जिलाध्यक्ष राजेंद्र दिक्षित एवं जिला सचिव किशोर मालोकर की ओर से शासन निर्णय नुसार ऐसा आदेश जारी करें यह भी मांग अमरावती पंचायत समिती के गटशिक्षणाधिकारी अजीत पाटिल को की गई. इस समय महा. राज्य अपंग कर्मचारी संघटना के जिल्हाध्यक्ष राजेंद्र दीक्षित जिला सचिव किशोर मालोकार, गट समन्वयक सुरेन्द्र मेटे, केन्द्र प्रमुख स्वप्निल मोहोड एवं आशीष पाडे समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.