अमरावती

फुटपाथ विक्रेताओं को हॉकर झोन दें

टीपु सुलतान सेना की मनपा आयुक्त से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जुझ रहे हाथ गाड़ी पर सब्जी विक्रेता व अन्य फुटपाथ विक्रेताओं को हॉकर झोन बनाकर देने की मांग को लेकर टीपु सुलतान सेना की ओर से मनपा आयुक्त को निवेदन सौंपा.
निवेदन में बताया गया कि शासन व प्रशासन व्दारा शहर के कुछ हिस्सों में हिटलर शाही तरीके से अतिक्रमण किया गया है. कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जुझ रहे हाथ गाड़ी पर सब्जी विक्रेता व अन्य फुटपाथ विक्रेता अपने परिवार का पालन पोषण इसी व्यवसाय से करते हैं. शासन व्दारा किये गये इस अतिक्रमण से फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले लोगों के सामने आर्थिक संकट निर्माण होने के साथ ही परिवार पर भूखमरी की नौबत आयी है. निवेदन में यह भी कहा गया कि अतिक्रमण की नौबत आने पर शासन व्दारा जबरन फुटपाथ विक्रेता की गाड़ी, तराजू व अन्य सामग्री जप्त कर उन्हें तोड़ मरोडकर दंड करने के बाद दिया जाता है. सरकार की इस कार्यवाही का निषेध करते हुए अतिक्रम को रोकने, फुटपाथ पर हाथगाड़ी पर व्यवसाय करने वाले लोगों को हॉकर झोन बनाकर देने की मांग की गई.
निवेदन देने वालों में मो.खालीद पहलवान,रफीक पहलवान, राजाभाई ठेकेदार,राजू भाई,जुलफू पठान,गुड्डू हमीद,मो.रिजवान,फहीम बिल्डर, एम.डी.सोनु,अनीस खान,अफरोज खान,कुलदीप,मो. आदील, शे.जावेद, शे. सलमान, शे.शकील,शे. अमीन, शे. रेयाज, मो.नाजीम, शे.इरफान, इरशाद खान, सोनु,शे.नवेद, राजा खान, वास्तव,आसीफ खान,मो. नसीर.शे. कालू, शे. इमरान, मो. रिजवान, अरबाज खान, सोनु समार, मो. अजमत, मो. दानील, सलमान खान, शोहब खान, मो. शोएब आदि का समावेश रहा.

Back to top button