
मोर्शी/दि.12-पंचायत समिति मोर्शी में महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन और अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संगठन ने ईद के दूसरे दिन स्थानिक छुट्टी की मांग को लेकर 7 मार्च को ज्ञापन पेश किया. सरकारी छुट्टी 31 मार्च 2025 को निर्धारित है, लेकिन 1 अप्रैल 2025 को भी सभी उर्दू स्कूलों में स्थानिक छुट्टी देने की मांग की गई है, ताकि मुस्लिम शिक्षक, छात्र और उनके परिवारजन ईद की खुशियों में सुकून और राहत के साथ शरीक हो सकें. इस अवसर पर दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने एकता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया और उर्दू तालीम से जुड़े लोगों के अधिकारों के लिए एकजुट होकर आवाज बुलंद की.
इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र के अलीमुल्लाह खान पठान (शाखा अध्यक्ष, महाराष्ट्र राज्य उर्दू शिक्षक संघटना, मोर्शी), सैय्यद अय्याज (शाखा अध्यक्ष, अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संघटना, मोर्शी), अमिन सर (शाखा सचिव, अखिल महाराष्ट्र उर्दू शिक्षक संघटना), मो. कलीम मो. शब्बीर (सचिव) और शकील सर (संघटक) शामिल रहे. शिक्षकों का मानना है कि इस जायज़ मांग को स्वीकार किए जाने से उर्दू तालीम से जुड़े सभी लोगों को राहत मिलेगी और वे ईद के जश्न में पूरी तरह से शरीक हो सकेंगे.