अमरावती

भीम शक्ती नगर के नागरिकों को दें घर टैक्स व अन्य मुलभुत सुविधाएं

भीम ब्रिगेड ने सौंपा मनपा आयुक्त को निवेदन

अमरावती-दि.12– भिम शक्ती नगर में कुल 66 परिवार अपनी झोपड़ी बना कर रहते है. लेकिन उनके पास घर टैक्स नहीं रहने से वे बिजली-पानी व अन्य मुलभुत सुविधाओं से वंचित है. भीम नगर वासियों को घट टैक्स लागु कर अन्य मुलभुत सुविधाओं को देने की मांग भीम ब्रिगेड संगठन की ओर से मनपा आयुक्त को सौंपे गए निवेदन में की गयी.
निवेदन में कहा गया कि टी.बी. अस्पताल के पीछे स्थित भीम नगर परिसर में कई जाति के लोग रहते है. यहां पर कुल 66 परिवार अपने कच्चे मकान बना कर रहते है. यहां पर रहने वाले कई विद्यार्थी नौकरी व अन्य सरकारी काम के लिए सरकारी कार्यालयों में जाते है. लेकिन उनके पास घर के जरुरी कागजात नहीं होने से उन्हें इधर उधर भटकना पड़ता है. निवेदन में मांग की गयी कि भीम शक्ती नगर वासियों को घर टैक्स लागु किया जाए. बिजली की व्यवस्था की जाए. घर टैक्स रहने से यहां के लोगों को नल कनेक्शन हेतु सुविधा दी जाए. साथ ही परिसर में बारिश के दिनों में गंदा पानी परिसर के घरों में जाता है. जिसके कारण डेंगु, मलेरिया जैसी खतरनाक बिमारी का डर बना रहता है. परिसर में गंदे पानी के निकासी के लिए नाली का निर्माण करने जैसी आदि मांगो को मनपा आयुक्त से सामने रखा गया. इस समय भीम ब्रिगेड के राजेश वानखड़े, नितीन काले, विक्रम तसरे, सतीश दुर्योधन, अंकुश आठवले, विजय मोहोड,गौतम सवई, केवल हिवराले, विजय खंडारे, शरद वाकोडे, कबीर सारवान, अविनाश जाधव,उमेश कांबले, मनोज चक्रे, प्रशिक गोंडाणे, अजय तायडे, प्रविण वानखडे, उमेश बंजारी, राहुल तायडे, संगोपाल खंडारे, बाबाराव धूर्वे, आदर्श शिंपी, सचिन वाकोडे, नंदु शिर्डीवार, शुभांगी वरघट, ज्योत्सना वानखडे, आरती गुडधे, अंकिता घरडे, छाया टेंभुर्णे, सीमा रोकडे, शालीनी सोलंके, जयश्री चव्हाण, भावना सरदार, अर्चना बोरकर, नलिनी सरदार, करुणा जामनिक, सोनाली खंडारे, पल्लवी खंडारे, कांचन खंडारे, रमा कांबले, शालु कांबले, सुनिता धाकडे, प्रदिप पंडागले सहित भीम नगर परिसर के सैकडो नागरिक मौजुद थे.

 

Related Articles

Back to top button